निरिक्षण के दौरान केन्द्रों कमियां मिलने पर कार्यकर्ता व समूह संचालक को दिए नोटिस
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर ने शुक्रवार को बदरवास परियोजना अंतर्गत दर्जनभर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए सभी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए की बच्चो के शारीरिक चिकित्सा परीक्षण, टीकाकरण व पोषण आहार के समुचित वितरण व कुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही पर्यवेक्षकों को अपने अपने सेक्टरों में सतत भ्रमण और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी गुर्जर को टीलाकला, सुनाज,इचोनियाँ, अकाझिरी नेगमा,ढेंकुआ, रन्नौद सीतानगर,बरबाया आदि आंगनवाड़ी केंद्रों पर खामियां मिली जिंसके चलते कार्यकर्ता व समूह संचालक को नोटिस दिए गए है जिनके कार्य में सुधार न होने अथवा जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
Tags
Badarwas