कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय में भारतीय स्टेंट बैंक की दो शाखाऐं मौजूद है जिसमें एवी रोड़ शाखा के प्रबंधक नीरज शर्मा का कोलारस से भोपाल स्थानांतरण हुआ तथा बिन्दल मार्केट शाखा के प्रबंधक अजीत सिंह का भी स्थानांतरण हो गया है दोनो ही शाखा प्रबंधकों के स्थानांतरण के दौरान शनिवार को कोलारस की एवी रोड़ शाखा में पैंशनर सम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें भारतीय स्टेंट बैंक के विवेक शर्मा मुख्य प्रबंधक एवं ज्योति रंजन सहायक महाप्रबंधक शिवपुरी से कार्यक्रम में शामिल हुये इस दौरान शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण होने पर पैंशनर संघ की ओर से दोनो शाखा प्रबंधकों का सम्मान शॉल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर किया गया इस दौरान पैंशनर संघ के प्रदेश पदाधिकारी ब्रजेश गोयल, तहसील अध्यक्ष भगवान स्वारूप चतुर्वेदी के अलावा रामेश्वर भार्गव संयोजक सर्व ब्राह्राण समाज, राजकुमार शर्मा, पत्रकार हरीश भार्गव, पत्रकार विशोक व्यास, पत्रकार अशोक चौवे द्वारा भी स्थानांत्रित शाखा प्रबंधकों का सम्मान किया।