कोलारस में अम्बानी के नाम से पहचान बनाने वाले अनिल सेठ की भाजपा में एंट्री, भविष्य में कर सकते है बड़े पद की दावेदारी - Kolaras



कोलारस - कोलारस में किराना किंग से लेकर सोनालिका ट्रेक्टर, वेयरहाउस संचालक, प्रॉपर्टी बिजनैस, हॉन्डा बाइक एवं स्नेह विहारी गार्डन के संचालक अनिल सेठ विजरौनी वाले जिन्हें लोग धन्ना सेठ होने के कारण अम्बानी के नाम से भी जनते है भाजपा में काफी समय से जुडे होने के साथ - साथ बीते कुछ माह में वह काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है चाहे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान का कार्यक्रम हो चाहे सिंधिया के मंत्री बनने पर दिल्ली जाकर बधाई देने का मामला हो, कई विजनैसों में कोलारस नगर परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के पार्टनर होने के साथ - साथ वह भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया से भी जुड़े हुये है शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन से काफी करीबी रिस्तेदारी भी है इन सबके चलते कोलारस के अनिल विजरौनी वाले बीते कुछ माह में भाजपा की राजनिति में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है आने वाले समय में वह भाजपा संगठन में कोई बड़ा पद अनिल विजरौनी वालों को मिल सकता है चुनाव के दौरान वह नगर परिषद अध्यक्ष अथवा विधायक की दावेदारी भी शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन की तरह कर सकते है इस तरह की चर्चाऐं राजनैतिक ग्लियारों में सुनाई दे रही है वर्तमान समय में राजनिति में धनवल की एक विशेष भूमिका देखने को मिल रही है उस पैमाने के साथ-साथ जातिगत आंकड़ों में अनिल सेठ वर्तमान राजनिति के परिवेश में फिट दिखाई दे रहें है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म