कोलारस - जिला पंचायत शिवपुरी जनपद पंचायत कोलारस के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अटामानपुर क्षेत्र के आदिवासी वस्ती एवं ग्राम इमलिया के आदिवासियों ने संयुक्त रूप से एकात्रित होकर शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत अटामानपुर के सरपंच एवं सचित के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अटामानपुर क्षेत्र के आदिवासी एवं ग्राम इमलिया के आदिवासी महिला-पुरूषों ने अपने बच्चों के साथ जिला पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें आदिवासियों ने ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव द्वारा वे वजह परेशान करने तथा मारपीट करने के साथ - साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वालीे कुटीरों की किस्त डालने हेतु दस-दस हजार रूपयों की कमीशन का बोल कर मांग करने तथा न देने पर जबरन मारपीट करने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ से सरपंच एवं सचिव के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।