कोलारस - कोलारस विधायक महेन्द्र यादव द्वारा मतदान के उपरांत एक होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मंच से दाबा किया था कि मैं 50 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीता हॅू सिंधिया जी 75 हजार से भी अधिक मतों से कोलारस विधानसभा से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचेंगे सिंधिया के प्रति कोलारस विधायक महेन्द्र यादव की अटूट निष्ठा कहें या कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भरोसा कोलारस विधायक महेन्द्र यादव द्वारा मतगणना से पूर्व जीत को लेकर किया गया दाबा सच सावित हुआ और पिछली बार जहां सिंधिया करीब 29 सौं मतों से कोलारस से पिछड़े थे वहीं इस बार के चुनाव परिणाम आने के बाद कोलारस विधानसभा सीट से सिंधिया 80 हजार से भी अधिक मतों से कोलारस से लीड लेते हुये 5 लाख 40 हजार के करीब मतों से चुनाव जीत कर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव जीतने वाले 29 सांसदों में तीसरे नम्बर पर रहे गुना लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो लोकसभा क्षेत्र में शामिल 08 विधानसभाओं में से शिवपुरी, गुना के बाद लीड देने के मामले में कोलारस विधानसभा तीसरे स्थान पर रही जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ - साथ कोलारस विधायक की मेहनत एवं भरोसा कहें कि कोलारस विधानसभा के लोगो ने 80 हजार के करीब मतों से सिंधिया को कोलारस विधानसभा से लीड देने में विधायक के विश्वास को खरा सावित किया।
कोलारस विधायक यादव द्वारा सिंधिया की कोलारस से बढ़त को लेकर किया गया दाबा निकला सच - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras