कोलारस के हरिपुर में शत्तचंडी यज्ञ एवं श्रीराम कथा का कार्यक्रम भण्डारे के साथ सम्पन्न - पं. श्री नवल शास्त्री जी - Kolaras



कोलारस - कोलारस के ग्राम हरिपुर में 12 जून बुधवार से 19 जून बुधवार तक चले शत्तचंडी यज्ञ एवं श्रीराम कथा सत्संग के आयोजन की पूर्णाहुति एवं भंडारा बडे हर्ष उल्लास से सम्पन्न हुआ।

आयोजकों ने दी जानकारी के अनुसार - 

यज्ञाचार्य पं. नवल किशोर शास्त्री ने एवं सहयोगी आचार्याे के सहयोग से बडे धैर्य एवं शांति पूर्वक यज्ञ की क्रियाओ को सम्पन्न करवाया उक्त आयोजन के प्रधान यजमान श्याम सिंह दांगी एवं सभी भक्तों ने शत्तचंडी यज्ञ एवं श्रीराम कथा सत्संग का आंनद लिया जयकारो से यज्ञ स्थल गूंज ने लगा क्षेत्र की जनता जनार्दन  ने यज्ञनारायण  भगवान  की परिक्रमा  की एवं बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया आसपास के सभी भक्तो ने ग्राम वासियों ने मिलकर इस कार्य को सम्पन्न बनाया यज्ञकर्ता शंभुबाबा जी ने सभी सहयोगी क्षेत्रवासियो का अपनी तरफ से आभार  एवं साधुवाद दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म