नमामि गंगे अभियान में पिशनहारी तालाव का गहरी करण हो जाये तो कोलारस में मिट सकती है पानी की समस्या - Kolaras



कोलारस - 5 जून से 15 जून तक मध्यप्रदेश में शासन के आदेश अनुसार नमामि गंगे अभियान चल रहा है इस अभियान के तहत शासन की मुख्य मंशा पानी के स्टोर करने वाले स्थानों की साफ सफाई से लेकर गहरी करण तक इस अभियान में शामिल है जिसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों को 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक साफ सफाई के लिये दिये जा रहे है यदि इस योजना के तहत वारिश से पूर्व सिंचाई विभाग को शामिल कर कोलारस के पिशनहारी तालाव का यदि 10 से लेकर 20 फुट तक गहरी करण हो जाये तो कोलारस से लेकर आस-पास के गांवों में पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।

कोलारस विधायक महेन्द्र यादव को नमामि गंगे अभियान के तहत तालावों के गहरी करण से लेकर तालावों के अतिक्रमण से लेकर तालावों की पार मतबूत करने पर ध्यान दिया जाये तो गर्मियों में आने वाले पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है उदाहरण के लिये कोलारस की बात करे तो होली से लेकर वारिश तक पानी की समस्या से लोग परेशान होते है नलकूप गर्मियों में पानी देना छोड़ देते है सिंध का पानी कोलारस के लिये पर्याप्त नहीं हो पाता कोलारस के लोगो को गर्मियों में पानी की समस्या हल करने के दो ही स्थाई हल है जिसमें गुंजारी नदी पर स्टोप डेम दूसरा कोलारस का पिशनहारी तालाव का गहरी करण एवं अतिक्रमण मुक्त हो जाये तो कोलारस सहित करीब एक दर्जन गांव के लोगो को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा पिशनहारी तालाव के साथ - साथ भैंरव जी का तालाव, गोहरी के तालाव, राजगढ़ के तालाव, बैरसिया के तालावों की गहरी करण से लेकर अतिक्रमण को मुक्त करा दिया जाये तो इन तालावों में वारिश के दौरान पानी का स्टोर होने से कई पंचायतों में पीने के पानी से लेकर खेती के साथ - साथ मवैसियों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म