अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कोलारस न्यायालय एवं जेल में योग कार्यक्रम - Kolaras



कोलारस - कोलारस पातांजली योग पीठ हरिद्वार के सदस्य सुनील विंदल विजरौनी वाले एवं योगाचार्य इन्द्रजीत सिंह लोधी द्वारा शुक्रवार 21 जून की सुबह 07 बजे से 08 बजे के बीच एक घण्टे कोलारस न्यायालय प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें न्यायालय परिवार के साथ - साथ अभिभाषक भी योग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे इसके उपरांत 08 बजे के बाद कोलारस जेल परिसर में योग का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कोलारस जेल स्टाफ के  अलावा कैदी भी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म