जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत टोंगरा पंचायत के वर्षों पुराने वृहद तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ - Shivpuri



शिवपुरी - जिले में पर्यावरण दिवस से गंगा दशमी पर्व तक जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा  है इस अभियान के तहत कलेक्‍टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में जिले में ग्राम पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्‍व पर्यावरण दिवस से एक-एक जल सरंचनाओं, तालाबों का जनभागीदारी से गहरीकाण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

गुरूवार को टोंगरा पंचायत के वर्षों पुराने वृहद तालाब में आमजन के सहयोग से श्रम दान किया गया तालाब की पार पर उग आये अनावश्यक बेशऱम के पौधे को हटाया गया। इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीणों ने कल से स्वेच्छा से स्वयं का एक-एक ट्रेक्टर लगाकर तालाब की गाद सफाई में सहयोग करने में सहमति भी जताई है।

जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने अपील करते हुए कहा कि सभी सामाजिक, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, जनअभियान परिषद से जुड़े संगठन जल गंगा संवर्धन में शामिल हो पेयजल की आपूर्ति में नदियां, बावड़ियां, कुएँ व तालाब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जल ही जीवन है केवल स्लोगन नहीं है, यह वाक्य धरातल पर भी उतना ही सिद्ध होना चाहिए उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के संरक्षण के लिए सघन जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित होंगे इससे भविष्य के लिए जल संरक्षण के संबंध में कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी हमारी यह पीढ़ी इन जल संरचनाओं की महत्ता से परिचित हो, हमारा संबंध जल संरचनाओं से अधिक प्रगाढ़ हो, यही इस अभियान का उद्देश्य है।

इस अभियान के तहत 16 जून तक जिले में जल के स्रोतों जैसे नदी, कुएं, तालाब, बावड़ियों आदि को स्वच्छ रखने और आवश्यकता होने पर उनके गहरीकरण के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी यह कार्य जनसहभागिता से किया जाएगा इससे जल स्रोतों के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने और जनसामान्य का जल स्रोतों से जीवंत संबंध विकसित करने में मदद मिलेगी इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य यशपाल रावत, शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा, एपीओ अमित श्रीवास्तव, बीसी एसबीएम नितिन जैन, मनोज बरुआ, सचिव टोंगरा, सरपंच एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म