शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना छर्च में दिनांक 01.07.24 को ग्राम श्यामपुरा के फरियादी रामभजन कुशवाह के द्वारा रिपोर्ट किया कि आरोपी राजाराम कुशवाह ने उसके चचेरे भाई शिवराज कुशवाह के सिर में जान से मारने की नीयत से कुल्हाडी मारी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है एवं आरोपी ने मां बहन की अश्लील गालियां दी व उसे जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप0क्र0 76/24 धारा 109,296,351 (2) बीएनएस का कायम कर बिवेचना में लिया जाकर मजरूब का मेडीकल परीक्षण कराया जाकर उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है!
हत्या के प्रयास जैसी गंभीर घटना के आरोपी की शीघ्र अतिशीघ्र गिर० हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया साहब के नेत्रत्व में थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी हिनोतिया तिराहे पर किसी साधन का इंतजार कर किसी साधन से बाहर फरार होने की फिराक में जाने को खड़ा है, सबब मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुये थाना प्रभारी हरीशंकर शर्मा द्वारा मय फोर्स के साथ जाकर आरोपी राजाराम पुत्र भुजबल कुशवाह उम्र 45 साल नि0 ग्राम श्यामपुरा थाना छर्च को गिर0 किया जाकर बैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया है!
·
सराहनीय भूमिकाः उक्त आरोपी की गिर0 में थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा, आरक्षक सुनील बिमल, रमाकांत पाराशर, नवीनत जाट, ब्रजराज राबत, रफीक खान, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है !