मध्य प्रदेश सरकार ने नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 13 साल की आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया है इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया अब 13 साल से कुछ माह कम उम्र होने पर भी बच्चों को 9वीं में प्रवेश मिल जाएगा सरकार के निर्णय से प्रदेश के हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा आदेश के अनुसार यह नियमों में शिथिलता वर्ष 2024-25 के लिए है।
दरअसल पहले आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 13 साल से कम उम्र के बच्चों को नौवीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था और ना ही हाईस्कूल-हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए उनके नामांकन कराए जा रहे थे। इससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही थी। अब सरकार के आदेश के बाद बच्चे नौवीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश में 12 जुलाई स्कूल में प्रवेश की अंतिम तारीख है। इसके चलते जिलों से आयु सीमा का बंधन खत्म करने की मांग उठ रही थी।
Tags
MP News