कोलारस की ओर से अटलपुर जा रहे मामा-भांजे की बदरवास वायपास पर सड़क हादसे में हुई मौत - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तम धाम मंदिर बदरवास वासपास पर एक कार एवं बाइक सबारों में हुई जोड़दार टक्कर उक्त दुर्घटना में बाइक सबार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने उक्त हादसे का मामला पंजीवद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कोलारस की ओर से बाइक पर सबार होकर मामा-भांजे ग्राम अटरपुर जा रहे थे तभी रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गये बताया गया है कि मामा-भांजे दोनो बाइक पर सबार होकर अपने ग्रह ग्राम अटलपुर जा रहे थे तभी पुरुषोत्तम धाम मंदिर के सामने बदरवास वायपास पर सामने से आ रही कार ने बाइक सबार मामा-भांजे में जोड़दार टक्कर मार दी जिससे मामा ब्रजेश धाकड़ एवं भांजे राहुल धाकड़ की दर्दनाक मौत हो गई उक्त सड़क हादसे में हुई दर्दनाक घटना में बदरवास पुलिस द्वारा मामला पंजीवद्ध कर जांच में ले लिया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म