एक कोशिश, ईमानदारी से की गई मेहनत और बेहतर परिणाम की ललक निश्चित तौर पर कामयाबी के रास्ते खोल ही देती है दो साल पहले स्नेहा निगम ने यह बात साबित कर दिखाई है उनके स्टार्टअप के रेखांकित किए जाने वाले परिणाम ने न सिर्फ उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ खड़ा किया, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी खुले मन से तारीफ भी की।
भोपाल की एक युवा बिज़नेस वुमन, स्नेहा निगम को दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित एशिया के सबसे बड़े स्टार्टअप कार्यक्रम, स्टार्टअप महाकुंभ में वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2024 से सम्मानित किया गया है कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "इंडिया फर्स्ट स्टार्टअप मिशन" के एक भाग के रूप में किया था स्नेह निगम को फाल्गुनी शाह, नितिन कामथ सहित 6000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में यह पुरस्कार मिला जिसने उद्यमिता और नवाचार के प्रति उनके समर्पण और नेतृत्व को उजागर किया है।
ऐसे हुई शुरुआत -
स्नेहा ने अपने स्टार्टअप, माइंडकैफे की शुरुआत 2022 में की जिसने तेजी से मेंटल हेल्थ की क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला तब से माइंडकैफे ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद की है इसके अलावा, माइंडकैफे ने अपने एम्प्लोई वेलबिंग प्रोग्राम्स के द्वारा टाटा स्टील, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे और रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।