कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र में बाबाओं के अवैध कृत्य कर भागने तथा व्यापारियों के द्वारा जनता के पैसे खाकर भागने का मामला कोलारस में इन दिनों सुर्खियों में ऐसे मामलों से कोलारस परगने की साख पर बट्टा लग रहा है क्योंकि कोलारस की पहचान एक नम्बर 01 अनाज खरीदने के मामले में बनी हुई है ऐसी पहचान को कोलारस परगना क्षेत्र के चंद बाबा एवं व्यापारी धूमिल करने का कार्य कर रहें है।
कोलारस परगने के कोलारस नगर, भाटी मंदिर से लेकर गुढ़ाल मंदिर के बाबाओं ने अवैध कृत्य एवं शासन तथा बैंक के पैसे लेकर भागने के मामले ने कोलारस क्षेत्र के बाबाओं का नाम मटिया मैट करने का कार्य किया ही है इसी क्रम में कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के करीब एक दर्जन से भी अधिक व्यापारी जोकि जनता एवं बैंक का पैसा लेकर भाग गये ऐसे कार्यो से कोलारस क्षेत्र के व्यापारियों की छवि अवश्य धूमिल हुई है समाज के लोगो को चाहिये की वह ऐसे बाबाओं से लेकर व्यापारियों का सामाजिक वहिष्कार करें जिससे आम लोगो में ऐसे समाज के गंदे लोगो से दूरी बनाने का एक मैसेज जाना चाहिये जिससे समाज को कलंकित करने वाले चंद लोगो के कारण समाज की बदनामी होने से बच सके।