नगर परिषद द्वारा बनाए गए वाचनालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित
कोलारस - कोलारस नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने अपने जन्मदिन पर रविवार को पौधारोपण किया एवं रिटायर पेंशनरों का सम्मान किया गया। इसमें तरह-तरह के पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया गया उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और मैं पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मना रहा हूं आप सब भी पौधारोपण करें और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लें इसके बाद रिटायर पेंशनरों का सम्मान भी उनके द्वारा किया गया नगर परिषद द्वारा बनाए गए वाचनालय भवन पर रिटायर पेंशनर अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय सचिव बी के गोयल ने की। मंच का संचालन राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा समस्त रिटायर अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
समस्त रिटायर संघ के सदस्यों ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे पुष्प माला पहनाकर और केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव बी के गोयल, तहसील अध्यक्ष भगवान स्वरूप चतुर्वेदी, तहसील उपाध्यक्ष राधाकृष्णन भार्गव, कोषाध्यक्ष प्रकाश रिजाले,एन एम सिद्दिकी,जे पी शर्मा,के एल भार्गव, दिलबाग सिंह जाट आदि रिटायर कर्मचारी गण मौजूद रहे।