एक सप्ताह से लोकसेवा केन्द्र में लटके ताले, सैंकड़ों लोग लगा रहे है चक्कर, प्रशासन ने साधी चुप्पी - Kolaras



कोलारस - कोलारस लोक सेवा केंद्र का हाल बेहाल अकसर चर्चाओं में आने वाला कोलारस लोकसभा क्षेत्र इस एक बार चर्चाओं का विषय बना हुआ है बिगत 6 दिन से लोकसभा सेवा केन्द्र में ताला लटका हुआ है हितग्रहिओं का कहना है हम बिगत 06 दिनों से लोक सेवा केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं हमारे बच्चों की एडमिशन की तारीख नजदीक आ गई लेकिन जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आय, मूल, जाति के कागजों को लेकर भटक रहे है सुन्ने बाला कोई नहीं।

500 से अधिक फायइले लटकी मजधार में जिम्मेदार बने मौन बता दे कि लोकसभा केन्द्र में शासकीय नकल से लेकर अभिलेख शाखा तक का कार्य किया जाता है तथा जन्म-मृत्यु से लेकर आय, मूल, जाति, नामांतरण, लायसैंस रियुअल से लेकर नवीन तक के फार्म ऑनलाईन किये जाते है इस वक्त कोलारस लोकसेवा केन्द्र में करीब 500 से अधिक फाइलों का पेंडिंग होना तथा जो फाइलें ऑनलाईन हो चुकी है उनकी रसीद तक हितग्रहिओं को नहीं मिल सकी है।  

मामला कोलारस के लोक सेवा केंद्र का है जहां पर पिछले कई दिनों से लोक सेवा केंद्र नहीं खोला गया है बता दे की लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर की रिश्वत  लेते वीडियो वायरस से लेकर जांच के दौरान उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था वहीं बताया जा रहा है कि इसके बाद दूसरे ठेकेदार को 4 जुलाई को टेंडर दे दिया गया है बावजूद इसके अब तक लोक सेवा केंद्र का ताले नहीं खोले गए इस सम्बन्ध में नवीन ठेकेदार असलम खान से बात की गई जिस पर खान का कहना है कि मुझे व्हाट्सएप पर विगत 4 जुलाई को टेंडर के संबंध में आदेश भेजा गया था मेरी आईडी अभी तक चालू नहीं कराई गई है मैं कैसे कार्य शुरू कर सकता हूं।

इसके बाद जिला प्रबंधक से फोन द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की गई तो जिला प्रबंधक द्वारा फोन कॉल अटेंड नहीं किया गया और इस सम्बन्ध में जिला सहायक प्रबंधक प्रियंका से बात की गई उनके द्वारा इस संबंध में 300रु की रिश्वत लेने के चलते लोकसेवा केन्द्र कोलारस का टेंडर काफी समय पहले निरस्त किया जाना बताया गया नवीन ठेकेदार के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया।

इस मामले को लेकर जब कोलारस तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव से बात की गई उनका कहना है - कि इस मामले को लेकर जिला प्रबंधक से बात की गई थी उनके द्वारा सोमवार तक लोक सेवा केंद्र कार्य शुरू करने की बात की गई थी अभी मेरे द्वारा कॉल किया गया तो टीएल मीटिंग के चलते बात नहीं हुई तथा मीटिंग से फ्री होने के बाद आज काल में लोक सेवा का कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म