रतलाम - जिले मे कलेक्टर राजेश बाथम ने अधिकारियो के पदों में फेरबदल किया हैं क्लेक्टर ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जॉइन कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के दायित्व में बदलाव करते हुए रतलाम शहर, ग्रामीण एवं जावरा के एसडीएम बदले गए हैं शहर एसडीएम पद पर संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना को पदस्थ किया गया
रतलाम ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन गौड को जावरा का एसडीएम बनाया गया है डिप्टी कलेक्टर विवेक सोनकर को रतलाम ग्रामीण एसडीएम बनाया गया है।