उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित - Shivpuri


शिवपुरी - विकासखण्ड कोलारस के फर्म मैसर्स विक्रम खाद बीज भण्डार जिला शिवपुरी के एसएसपी उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट नम्बर के उर्वरक का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 के तहत फर्म मैसर्स विक्रम खाद बीज भण्डार जिला शिवपुरी के पास स्थित उर्वरक निर्माता संस्था कोरोमण्डल इंटरनेशनल लि. जगपुरा कोटा (राजस्थान) के लॉट नम्बर एनओ-पी-432 के एसएसपी उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म