घरेलू बातो के चलते ससुर-बहु में हुई कहासुनी, गुस्साई बहु ने पी कीटनाशक दवा, उपचार जारी - Shivpuri

 


सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोरिया से जहां ग्राम धोरिया में घरेलू बात को लेकर ससुर और बहू के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद गुस्साई बहु ने गुस्से में खेत में डालने वाली दवाई पीली दवा पीने के बाद बहु की हालत बिगड़ी जिसके बाद परिजनों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि परिजनों को जैसे ही बहु के दवा पीने की जानकारी लगी उसके बाद तत्काल उसे अपने खुद के निजी वाहन से शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

जानकारी देते हुये अनार सिंह जाटव ने बताया कि ग्राम धोरिया में घर पर ही उसकी पत्नी खुशबू जाटव और उसके पिता के बीच घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई इसी कहा सुनी के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर घर पर रखी खेत में डालने वाली कीटनाशक जहरीली दवा पीली इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी जैसे ही इसकी जानकारी मुझे व परिजनों को लगी तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है जहां समय पर उपचार मिलने के चलते वह अब खतरे से बाहर हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म