सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुबारिकपुर की बताई जा रही है जहां अरविन्द करोसिया पुत्र भूरा करोसिया ने बताया कि एक बाईक पर सबार हम दोनों भाई अपने घर ग्राम मुबारिकपुर खाईखेडा से लोट रहे थे तभी रास्ते में ग्राम जनकपुर के पास बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे दो भाई गिर पड़े और जिससे दोनो भाईयों के यहां गम्भीर चोटे आई है।
जिसके बाद दोनो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा दोनो भाईयों का उपचार जारी है।
Tags
Shivpuri