पूर्व मंत्रियों को अभी भी आराम, रामनिवास रावत सोमवार को लेंगे मंत्री पद की शपथ, क्या सिंधिया के करीबी महेन्द्र यादव एवं तोमर के साथी देवेन्द्र जैन को मिलेगा मौका - Shivpuri



शिवपुरी - सोमवार की सुबह करीब 09 बजे मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार का विस्तार हो सकता है मोहन यादव मंत्री मंडल में 03 - 04 मंत्री पद अभी खाली है मोहन यादव मंत्री मंडल विस्तार में विजयपुर कांग्रेस से विधायक का चुनाव जीते और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुये रामनिवास रावत को मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की जानकारी सामने आ रही है जबकि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाडा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भी भाजपा में शामिल हो चुके है उनके मंत्री मंडल में शामिल होने के बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है भाजपा की पिछली सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह दांगी एवं गोपाल भार्गव के द्वारा विधायक का चुनाव तो जीत लिया किन्तु यह पहला मौका है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वरिष्ठ पूर्व मंत्रियों को विश्राम तथा कांग्र्रेस से आने वाले आयत्ति विधायकों को मंत्री मंडल में शामिल करने से भाजपा के निर्वाचित विधायकों से लेकर पूर्व मंत्रियों के मन में भाजपा के प्रति क्या भावना होगी शायद बता पाना उनके लिये भी प्रदेश में सरकार के चलते अभी सम्भव नहीं है किन्तु चुनावों के दौरान उनकी आबाज निकलकर सामने आवश्य आ सकती है। 

सोमवार को प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में रामनिवास रावत कांग्रेस के पूर्व विधायक का मंत्री बनना लगभग तय हो चुका है सोमवार को होने वाले मंत्री मंडल विस्तार में शिवपुरी जिला जोकि अभी तक मंत्री विहीन जिला दिखाई दे रहा है यहां से सिंधिया समर्थक कोलारस विधायक महेन्द्र यादव या विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर समर्थक देवेन्द्र जैन शिवपुरी विधायक को मंत्री मंडल विस्तार में मौका मिले जिससे मंत्री विहीन शिवपुरी जिले की आवाज भोपाल तक दमदारी से रखने का मौका मिल सकें पिछली सरकार में दो मंत्री तथा दो दर्जा प्राप्त मंत्री थे किन्तु इस बार शिवपुरी जिले की 05 विधानसभा सीटों में से 04 सीटें जीतने के बाद भी शिवपुरी जिला मंत्री विहीन है जहां से मंत्री मंडल में मौका मिलना चाहिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म