18 दिन से लापता युवक को राजीनामा की कहकर घर से बुलाकर ले गये थे आरोपी, महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम अटलपुर की है जहा ग्राम अटलपुर का युवक बिगत 18 दिन से गायब है महिला का कहना है कि पुराने केस में राजीनामा की कहकर घर से बुला ले गये थे युवक को जिसका आज तक कोई पता नहीं लगने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राठौड़ से शिकायत करते हुये युवक का पता लगाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के ग्राम अटलपुर के निवासी भगीरथ जाटव थाना बदरवास की 2 साल पूर्व भोलाराम धाकड़ एवं अन्य साथियों ने मारपीट कर मारने की धमकी दी थी उक्त मामले में पुलिस ने उन पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया था इसी रंजिश के चलते 11 अगस्त 2024 को भोलाराम धाकड अपने साथियों के साथ आया और राजीनामा करने की कहकर घर से युवक को बुलाकर अपने साथ ले गया उसके सभी ने मिलकर भगीरथ की मारपीट कर उसको मरनासन्न कर दिया तभी से भगीरथ गायब है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है एसपी से युवक की माँ ने जल्द युवक को खोजने की गुहार लगाई हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म