देवेन्द्र शर्मा, रोहित वैैष्णव बदरवास - खबर कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र की है जहां बदरवास पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों 20 चोरी की मोटरसाईकल सहित गिरफ्त किया है इन चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने 20 बाइक बरामद की है यह बाइक शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, इंदौर, विदिशा जिले से चुराई गई है उक्त मामले में पुलिस द्वारा चोरो के गिरोह से गिरफ्ता्र किये 3 सदस्यों पर चाेेेरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिश अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में हो रही मोटरसाईकिलों की चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास को टीम गठित कर उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पता लगाकर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने वावत निर्देशित किया गया ।
वरूण पुत्र हरिकुमार गुप्ता उम्र 33 साल निवाी ब्लॉक के सामने लक्ष्मी पूजा बदरवास की बीते 5 जून को बजाज पल्सर बाइक क्रमांक MP33MK2056 चोरी हो गई थी,इसी प्रकार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ। 8 अगस्त को गुना बाईपास नेशनल हाईवे बदरवास में वाहन चैकिंग के दौरान गुना तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की बिना नम्बर की जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे पुलिस फोर्स के द्वारा रोका गया।
तीनों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम योगेश उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंघन हाल बदरवास थाना बदरवास, दूसरे ने अपना नाम बंटी यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार एवं तीसरे ने अपना नाम रंजीत योगी पुत्र लल्लू योगी उम्र 21 साल निवासी पाल मोहल्ला शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर का होना बताया।
मोटरसाईकिल पर नम्बर अंकित न होने से पुलिस को संदेह होने पर तीनों से बारीकी से पूछताछ की गई तो दिनांक 05 - 06/08/2024 की रात्रि में बदरवास ब्लॉक ऑफिस के सामने से मोटरसाईकिल की तीनों ने मिलकर चोरी करना बताया एवं उक्त मोटरसाइकिल को बेचने ले जाना बताया। उक्त पल्सर मोटरसाइकिल प्रकरण सदर का मशरूका होने से आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव के कब्जे से जब्त की गई।
आरोपीगणों से अन्य चोरी के संबंध मे सख्ती पूछताछ करने पर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, इंदौर, विदिशा जिले से अन्य चोरी करना स्वीकार किया बाद अन्य चोरी का माल बरामद करने हेतु टीम गठित कर आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव निवासी ग्राम सींघन के कब्जे से कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई एवं आरोपी बंटी यादव निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार के कब्जे से कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई तथा आरोपी रंजीत योगी निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर के कब्जे से कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई उक्त तीनों आरोपीगणों से कुल 20 मोटरसाइकिल कीमत करीब 12 लाख रुपये की बरामद कर जब्त की गई,योगेश उर्फ लल्लू पर 12 मामले बदरवास थाने में दर्ज है।
यह हुई है बरामद बाइक -
MP33-MK 2056
MP08-MM 7144
MP33-MP 9318
MP33-MF 7610
MP67-MJ 0488
MP07-MQ 2422
MP67-MB 3900
MP67-MG 3366
MP33-MX 3297
MP08-MD 6153
MP33-MV 3887
MP08-ML 2110
MP09-VC 9621
MP40-ZE 5872
MP33-ZC 8333
MP33-ZD 9458
MP33-ZV 3114
MP09-XC 8190