23 वर्षीय युवक की हुई मौत परिजनों ने स्मैक के ओवरडोज से मौत की जताई आशंका - Kolaras



शाकिर खान कोलारस - कोलारस में  मंगलवार की रात एक 23 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुस्टि कर दी कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया हैं। 


कोलारस कस्बे के गुदरी मौहल्ला के रहने वाले नरेश धानुक ने बताया मंगलवार की शाम 5 बजे उसके बेटे राहुल धानुक को उसका एक दोस्त अपने साथ घर से बुला कर ले गया था दोनों बाइक पर सवार होकर कडेसरा गए हुए थे रात करीब 8 बजे राहुल बापस घर लौट कर आया था राहुल नशे के हाल में था उसने पीने के लिए पानी माँगा था लेकिन वह पानी नहीं पी पाया था पांच मिनिट भीतर बेटे ने दम तोड़ दिया तत्काल राहुल को कोलारस के अस्पताल ले गए थे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। 

नरेश धानुक ने बताया कि उसका बेटा पहले नशा करता था लेकिन उसने नशा करना कम कर दिया था। लेकिन उसका दोस्त उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर कडेसरा गांव स्मैक लेने गया हुआ था वहीँ दोनों ने मिलकर स्मैक का नशा किया था स्मैक के ओवरडोज से बेटे की मौत हुई हैं। कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म