सागर शर्मा शिवपुरी - ख़बर शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र पोलो ग्राउंड के पास आज गुरुवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना पर से इलाके में सनसनी फैल गई राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भंवर सिंह पुत्र उदय सिंह राजावत के रूप में की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह घर से निकला था मृतक भंवर सिंह पुत्र उदय सिंह राजावत उम्र 40 वर्ष निवासी बजरंग कॉलोनी शिवपुरी के मौसी के लड़के विनोद राजावत ने बताया कि भंवर सिंह आज सुबह ही घर से अच्छा भला निकला था तभी कुछ देर बाद उसके पोलो ग्राउंड के पास मृत अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया भंवर सिंह की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चला है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
Shivpuri