मायापुर थाना क्षेत्र में सबारी से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 7 घायल - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महुआ मुंहासा रोड पर मंगलवार की दोपहर सवारियों से भरी एक यात्री मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में बस में सवार 5 सवारियां घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मायापुर टीआई नीतू अहिरवार ने बताया कि आज दोपहर महुआ मुंहासा रोड पर अशोकनगर से रन्नौद जा रही एक यात्री बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तेज स्पीड में मोड़ पर बस टर्न करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म