कोलारस - कोलारस सहित सम्पूर्ण विश्व में भगवान श्रीकृष्ण जी का प्रकट उत्सव आज सोमवार को मंदिरों से लेकर घर-घर में मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज सोमवार को भगवान श्रीकृृष्ण जी के प्रकट उत्सव एवं बहन के द्वारा अपने भाई को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी न बांध पाने या शेष रह जाने वाली बहनों के द्वारा आज राखी भी बांधी जाती है।
हम बात कर रहे है कोलारस शहर में भगवान श्रीकृष्ण प्रकट उत्सव की जोकि कोलारस के बड़े गोपालजी मंदिर, पंचायती मंदिर सहित समस्त मंदिरों पर रात्रि करीब 08 बजे अभिषेक दर्शन एवं मध्य रात्रि 12 बजे प्रकट आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार की रात्रि मनाया जायेगा इसके अगले दिन मंदिर प्रांगण में प्रकट उत्सव भक्तगण धूम धाम के साथ मनाऐंगे।
Tags
Kolaras