कोलारस - कोलारस शहर के बीचों बीच स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर युवकी की खड़ी बाइक को चोर चुराकर ले गया बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है युवक ने चोरी गई बाइक का पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुशवाहा निवासी राजापुरा तहसील कोलारस बैंक के किसी काम से कोलारस शहर के बीचों बीच स्थित बैंक ऑफ इंडिया में आया हुआ था इसी दौरान युवक बाइक क्रमांक एमपी 33 एमव्ही 3887 को बैंक के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया जब कुछ देर बाद बैंक से बाहर आया तो देख कि जहां युवक द्वारा बाइक को खड़ी किया गया था वह उस जगह पर नहीं थी जिसके बाद युवक ने चारो ओर आस पास में बाइक को देखा परन्तु वह कहीं नहीं मिली जिसके बाद युवक ने बताया कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा गया तो एक अज्ञात युवक बाइक को ले जाते हुए कैद हुआ हैं बाइक चालक सतीश कुशवाहा ने चोरी हुई बाइक का पता बताने वाले को 5100/-रू. नगद पुरस्कार देने बात कहीं है।