शिवम पाण्डेय पिछोर - शिवपुरी जिले की पिछोर सब जेल मे सराहनीय व सुधारात्मक सेवाएं प्रदान के लिए पिछोर सहायक जेल अधीक्षक रहे महेश शर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिया गया है यह पुरस्कार पिछोर पदस्थापना के दौरान सराहनीय व सुधारात्मक सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया है। पिछोर जेल में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है शिवपुरी जिले की अतिरिक्त ग्वालियर संभाग में विभाग से पहली बार किसी को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। जेल विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए इस सम्मान से नावाजा गया वर्तमान में सहायक अधीक्षक शर्मा ग्वालियर जिले के संभाग में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बंदियों को अपराध से दूर रहने, सामाजिक सहभागिता, अध्यात्म, योग का महत्व, महापुरुषों के को जीवन से सीख लेने और जेल से निकलन, के बाद सामाजिक और पारिवारिक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य लगातार किए गए। वह सभी बंदियों की व्यवस्था को हमेशा कड़ी निगरानी में देखते हैं। इन्हीं सभी योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान मिला है। इस हेतु मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके बाद से पूरे ग्वालियर भर के जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है जेल अधीक्षक महेश शर्मा को बधाई सम्प्रेषित करते हुये आशा जताई कि भविष्य में भी उनके अत्यन्त सुधारात्मक कार्याें एवं प्रयासों के लिए उन्हें इसी प्रकार प्रोत्साहित एवं उत्साहित करने के उद्देश्य से मनोबल को बढाते हुये सम्मानित किया जाता रहेगा।
देशभक्ति-जनसेवा के पथ पर अग्रसरित उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहनीय सुधारात्मक सेवाए देने के लिए सहायक अधीक्षक महेश शर्मा को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार - Pichhore
byHarish Bhargav
-
Tags
Pichhore