सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज शुक्रवार को एक मां शिकायत लेकर पहुंची कि मेरी बेटी को मेरे गांव का दबंग एक युवक बहला फुसलाकर ले गया युवती की मां के द्वारा इसकी शिकायत सीहोर थाने में की गई थी लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और आरोपी लगातार हमारे घर आकर हमें कट्टा दिखाकर धमकी देता हैं कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे मेरी सब जगह जान पहचान हैं तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते।
आवेदन व महिला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार -
जिले के करैरा अनुविभाग क्षेत्र के सीहोर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडिता ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी बेटी को 28 जुलाई 2024 की रात 03 बजे के करीब की बात हैं मैं रात में पानी पीने के लिए उठी तब मेरी बेटी मुझे नहीं दिखी फिर मैंने अपने पति को बताया कि अपनी बेटी कहा हैं वह घर पर नहीं हैं जिसके बाद हमने अपनी बेटी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन मेरी बेटी कहीं नहीं मिली तथा रिश्तेदारों को भी कॉल करके पूछा किंतु कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद हम रिपोर्ट लिखवाने सीहोर थाने पहुंचे तो पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी, जिसके बाद हम दूसरे दिन थाने पहुंचे तो सीहोर पुलिस द्वारा गुमशुदा दर्ज कर ली।
एफआईआर के बाद भी मेरी बेटी को आज तक पुलिस तलाश नही कर सकी है जिसके बाद मुझे पता चला कि वह घर से 24 हजार रुपये ले गई और चांदी की तोड़िया व बिछिया लेकर विक्की सोलंकी एवं कोमल गडरिया निवासी नैनागढ गांव उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया तथा में घर आकर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
महिला ने आवेदन में बताया कि युवकों का कहना है कि -
तुम्हारी बेटी हमारे पास हैं मैं भगाकर ले गया हूं तुम क्या कर लोगे तथा हमारे साथ गाली गलौंच करके भाग गये तथा हमें कटटा आदि दिखाकर भगा दिया गया 100 नं. डायल कर सीहोर थाना में गए रात मे हमें गाली गलौच करते है और कहते है कि पुलिस को हमने पैसा दिया है तुम हमारा कुछ नही बिगाड सकते हो इन युवकों के परिजन राजनैतिक दखल रखने वाला व्यक्ति है तथा दो माह पहले भी एक लडकी को भी इसी तरह बहला फुसलाया गया उक्त थाना में जान पहचान है।
युवकी की मां का कहना है -
मेरी पुलिस प्रशासन से एक ही गुहार है कि मैं केवल इतना चाहती हॅू कि मेरी बेटी को एक बार मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाये - महिला