सागर शर्मा शिवपुरी - खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र में रोड़ किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराये जिससे पलट गये साथ ही ट्रैक्टर के टकराने से बिजली का खंबा भी टूट गया सबसे बड़ी बात रहे रही कि दुर्घटना के वक्त बिजली सप्लाई बंद थी नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी उक्त घटना में बच्चे, महिला सहित कुल मिलाकर 07 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वार्ड 8 के रहने वाले कोक सिंह सौलंकी रविवार की शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ धुवाई तिराहे से नरवर के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे ट्रैक्टर को काली पहाड़ी गांव निवासी का शिवम् दुबे चला रहा था तभी रास्ते में 14 महादेव मंदिर रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराये जिससे बिजली का खंबा बीच से टूट गया खंबे से टकराने के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गया उक्त घटना में कोक सिंह सोलंकी, वेदी पत्नी गोपान सिंह राजपूत निवासी हिनौलिया थाना सौनागिर, दतिया जिले राजापुर के रहने वाले ललिता पत्नी सोनू राजपूत, राघव पुत्र सोनू राजपूत, सावौली गांव के रहने वाले रितेश पुत्र बनवारी राजपूत, रमन पुत्र सोनू राजपूत, राघव पुत्र सोनू राजपूत, प्रिंस पुत्र धनीराम राजपूत, बहादुर सिंह पुत्र लल्लन सिंह बघेल श्यामपुर कालीपहाडी घायल हुये जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रेफर शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के लिये किया गया जहा सभी का उपचार जारी है।