आधार अपडेशन कराना हुआ आसान, मंगलवार को ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

अब 27 अगस्त को आधार शिविर ब्लॉक पोहरी के ग्राम दौरानी, परासरी, बिलौआ, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम गटाझलकोई, अमूहा, मायापुर, पीपलखेड़ा मायापुर, कालीपहाड़ी चंदेरी, ब्लॉक पिछोर के ग्राम चंदावनी, वीरा, गधोईया, सलैया, ब्लॉक नरवर के ग्राम थारखेड़ा, कैरूआ, बिची, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बेरसिया, बेरखेडी, ब्लॉक बदरवास के ग्राम सुनाज, पगारा, बिजरौनी, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम सिरसौद, जयनगर, रामपुरा, डुमघना, अमोलपठा, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम मझेरा, इरावन में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म