पिछोर पुलिस ने दबिश देकर डबल मर्डर केस में फरार 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस की बडी कार्यवाही हुई हैं. पुलिस ने डबल मर्डर केस में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार, एक मोटर साईकिल व दो लाईसेंसी रायफल एंव अदिया बरामद की हैं।

एक सितंबर को कृषी उपज मण्डी पिछोर में आरोपीगण सागर घावरी पुत्र शेर सिंह घावरी, अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी, मनीष घावरी पुत्र कल्लू घावरी, सौरभ घावरी पुत्र कल्लू घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला पुत्र शिवकुमार घावरी, कल्लू पुत्र मन्नूलाल घावरी व शेर सिंह पुत्र भट्ट घावरी ने एक राय होकर फायर कर दो सगे भाई विजय घावरी व अजय घावरी की हत्या कर दी थी तथा मलखान घावरी एवं लाखन घावरी को घायल कर दिया पवन घावरी पुत्र सीताराम घावरी निवासी पुरानी गल्ला मंडी बड़ा बाजार पिछोर की रिपोर्ट पर थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 103(1), 109, 115(2), 296, 191(2), 191(3), 190, 351(3), 125 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

6 सितंबर को मिली सूचना -

पिछोर थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव को 6 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी अमर घावरी, सौरभ घावरी, संतोष घावरी, सागर घावरी, मनीष घावरी एक सफेद रंग की अल्टो क्रमांक MP33C5471 से खनियाधाना तरफ से दविया कलाँ वाले रास्ते नया चौराहा से होते हुए झांसी तरफ भाग निकलने वाले है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिहं द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरी विनोद यादव मय फोर्स के आरोपीगण को दबियाकलाँ रास्ते पर बने बुधनी नदी की पुलिया पर घेराबंदी कर मय अल्टो क्रमांक MP33C5471 के पकड़ा एवं आरोपीगण अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी उर्फ गफ्फार घावरी, सौरभ पुत्र कालूराम घावरी, सागर घावरी पुत्र शेरसिंह घावरी, मनीष घावरी पुत्र कालूराम घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी निवासीगण पुरानी गल्ला मण्डी के पास वार्ड नं. 13 पिछोर को गिरफ्तार किया गया एवं एक अल्टो कार, एक मोटर साईकिल व दो रायफल, एक देशी अदिया तथा तीन जिन्दा कारतूस जप्त किए गए।

इनकी रही महत्‍वपूर्ण भूमिका - 

प्रशांत शर्मा एस.डी.ओ.पी. पिछोर, विवेचक निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव थाना प्रभारी पिछोर, उप निरीक्षक विनोद यादव धाना पिछोर, उप निरीक्षक नीतू धाकड़ धाना प्रभारी बामोर कलाँ, उप निरीक्षक संतोष भार्गव थाना देहात, उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड़, उप निरी दीपक पालिया, उप निरी देवेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायबर सेल, सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना कौरा को त्वरित कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम व्दारा मय फोर्स के आरोपीगण की तलाश झाँसी, महुरानीपुर, ललितपुर, २ शिवपुरी, गुना, बारां, कोटा, ग्वालियर, आदि स्थानो पर दबिस दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म