सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करसेना के जंगल में भैंसे चरा रहे एक चरवाहे पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया भालुओं के हमले से चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु पहले शिवपुरी के निजी अस्पताल फिर ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़खेड़ा का रहने वाला कप्तान सिंह रावत पुत्र टुंडा रावत उम्र 60 साल ग्राम करसेना के जंगल में भैंसे चरा रहा था। तभी उस पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। 3 भालुओं और चरवाहे में करीब 1 घंटे तक जमकर युद्ध होता रहा है। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चरवाहे ने ऐसे तैसे भालुओं से जंग जीती पर वह इस जंग में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजन उपचार हेतु पहले शिवपुरी के निजी अस्पताल फिर ग्वालियर के अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार जारी है।