नशा के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी - 8 लाख की स्मैक के साथ आरोपी मिश्रा गिरफ्तार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक कीमत 8 लाख 5 हजार रूपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 21 सितंबर को सूचना मिली कि आरोपी शंभू मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी दांतरे की नरीया थाना कोतवाली जिला दतिया का समोहा बिल्हारी खुर्द रोड नैकोरा कि तिराहे पर स्मैक बेच रहा है। सूचना पर समोहा बिल्हारी खुर्द रोड नैकोरा कि तिराहे से आरोपी शंभू मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा उम्र 44 साल निवासी दांतरे की नरीया थाना कोतवाली जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से 40 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रोनिक कांटा मिला। उक्त आरोपी शंभू मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा उम्र 44 साल निवासी दांतरे की नरीया थाना कोतवाली जिला दतिया के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक जप्त की गई जिसकी कीमती 8 लाख रुपए बरामद किए गए. आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 701/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं.

इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, उनि के0पी0शर्मा, सउनि प्रवीण कुमार, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जादौन आर चालक 117 रामअवतार गुर्जर की अहम भूमिका रहीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म