सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में शनिवार को वीरेन्द्र कुमार भार्गव पुत्र रमेश कुमार भार्गव निवासी ग्राम सुनाज थाना कोलारस जिला शिवपुरी का निवासी होकर कृषक ने आरोप लगाते हुये पप्पू आदिवासी पुत्र खलकसिंह आदिवासी निवासी ग्राम टीला तहसील कोलारस पुलिस थाना कोलारस द्वारा चोरी के पैसे वापिस न करने को लेकर वीरेन्द्र भार्गव द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से पैसे वापिस कर न्याय करने एवं आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मां की है।
वीरेन्द्र कुमार भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया कि - उक्त आरोपी पप्पू आदिवासी के साथ गयाजी की यात्रा करने गये थे यात्रा करने के बाद लौटते समय उक्त झांसी के पास नदी में नहाने गये थे तो प्रार्थी ने अपनी पेंट की जेब से 54,000/- रूपये निकालकर अपने बैंग मे रख दिये वीरेन्द्र कुमार भार्गव ने नहाने के बाद अपना बैग चैक नही किया घर पर आकर चैक किया तो वीरेन्द्र कुमार भार्गव को उसके बैंग में पैसे नही मिले इसके बाद वीरेन्द्र कुमार भार्गव ने उक्त आरोपी से पूछा कि तूने मेरे पैसे चुराये है तो उक्त आरोपी ने राघवेन्द्र सिंह बुंदेली, राजेश शर्मा धनपाल गुर्जर' के समक्ष कहा कि मैने पैसे उठाये है फिर उक्त आरोपी ने एक माह की देने की बोल कर निकाल दिया वीरेन्द्र कुमार भार्गव के पैसे नही दिये तथा टालमटूल करता रहा तो वीरेन्द्र कुमार भार्गव ने उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना कोलारस में की फिर उक्त अधिकारी द्वारा कहा गया कि कुछ समय बाद पैसे वापिस दिलवा दूंगा।
उक्त थाना कोलारस द्वारा ना तो आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाही की जा रही है और ना ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है जिसके चलते वीरेन्द्र कुमार भार्गव द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमन राठौड से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।