जम्मू कश्मीर में इंद्रवल सीट पर 80% से ज्यादा वोटिंग, जानें कैसा रहा सभी 24 सीटों का हाल - National



जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार शाम को मतदान खत्म हो गया पहले दौर में सात जिलों की कुल 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई शाम 5 बजे तक यहां करीब 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 43.87 फीसदी दर्ज की गई किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल सीट पर 80% से ज्यादा वोटिंग हुई है।

इस चरण में मतदाता 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा पहले दौर में जहां मतदान हुआ उनमें अनंतनाग की सात, पुलवामा की चार, किश्तवाड़, कुलगाम और डोडा की तीन-तीन और रामबन और शोपियां जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं वहीं दूसरी ओर कश्मीर में कुछ ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं कांग्रेस नेकां के साथ गठबंधन में है और इसने जम्मू क्षेत्र में ही ज्यादातर चेहरे उतारे हैं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।

पहले चरण की किन 24 सीटों पर कितना मतदान हुआ? इन सीटों पर उम्मीदवार कौन रहा? यहां किसके बीच मुकाबला है?
 

सीट

जिला

मतदान (शाम 5 बजे तक)

त्राल

पुलवामा

40.58

अनंतनाग

अनंतनाग

41.58

पांपोर

पुलवामा

42.67

राजपोरा

पुलवामा

45.78

अनंतनाग पश्चिम

अनंतनाग

45.93

पुलवामा

पुलवामा

46.22

जैनापोरा

शोपियां

52.64

शंगस-अनंतनाग पूर्व

अनंतनाग

52.94

शोपियां

शोपियां

54.72

देवसर

कुलगाम

54.73

श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा

अनंतनाग

56.02

डूरू

अनंतनाग

57.9

कोकेरनाग (ST)

अनंतनाग

58

कुलगाम

कुलगाम

59.58

भद्रवाह

डोडा

65.27

डी.एच. पोरा

कुलगाम

65.27

रामबन

रामबन

67.34

पहलगाम

अनंतनाग

67.86

बनिहाल

रामबन

68

डोडा

डोडा

70.21

डोडा पश्चिम

डोडा

74.14

किश्तवाड़

किश्तवाड़

75.04

पाडर-नागसेनी

किश्तवाड़

76.8

इंद्रवल

किश्तवाड़

80.06






Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म