बदरवास - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास वन परिक्षेत्र कार्यालय पर आज रविवार को बिदाई समाहरो का आयोजन संपन्न हुआ।
इस मौके पर एसडीओ एमके सिंह ने माला पहना कर सॉल श्रीफल से सम्मानित किया एवं बदरवास वन परीक्षेत्र अधिकारी उईके साहब ने भी माला पहनाकर सम्मानित किया सभी स्टाफ वन कर्मचारियों ने भी सम्मानित किया और अपने-अपने विचार साझा किये
44 साल की नौकरी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन रघुवंशी जी अपनी ड्यूटी के आगे खड़े रहे और इसी चुनौती मैं नौकरी भी खूब दमदारी से की है सभी स्टाफ ने रघुवंशी जी की सरहायना की और आशा की हमको आगे भी आपका मार्गदर्शन मिलता रहे वही वीरेंद्र रघुवंशी ने भी समस्त अधिकारियों स्टाफ को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया जब भी मेरी जरूरत विभाग को पड़ेगी मैं ततपर रहूंगा रघुवंशी की पहली पोस्टिंग सन 80 में करेरा हुई थी इसके बाद जगह-जगह अपनी सेवाएं दी गई वर्तमान में बदरवास में वनपाल के पद पर पदस्थ थे जिनका आज समस्त वन परिक्षेत्र स्टाफ ने सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन रखा गया।
Tags
Badarwas