रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन्य यात्री सुविधाओं हेतु भेजा मांग पत्र
बदरवास - शिवपुरी जिले के महत्वपूर्ण व्यापारिक नगर बदरवास के रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनें उज्जैनी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों का स्टॉपेज करने, स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने हेतु रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे जीएम सहित डीआरएम को नौ सूत्रीय मांगपत्र भेजा है जिसमें बदरवास स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन इंदौर–ग्वालियर रेल लाइन का महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा शिवपुरी तथा गुना जिला मुख्यालयों के बीच स्थित होकर बड़े क्षेत्र वाला महत्वपूर्ण व्यापारिक नगर है। यहां का जैकेट उद्योग राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है।बदरवास से बड़ी संख्या में यात्रियों का महानगरों और धार्मिक नगरों हरिद्वार,दिल्ली,ऋषिकेश,मथुरा,उज्जैन, आगरा, इंदौर, मुंबई,प्रयागराज,बनारस,अयोध्या के लिए आवागमन होता है। लेकिन बदरवास स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से आमजन और व्यापारियों को रेल जैसे सुगम और अच्छे साधन का लाभ न मिल पाने से काफी परेशानी होती है। मनीष बैरागी,कपिल परिहार ने बताया कि बदरवास में लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज के मांग काफी समय से की जा रही है इसके बाबजूद अभी तक कई गाड़ियों का ठहराव यहां नहीं हो पाया है। जबकि लगभग दस हजार से अधिक यात्री प्रतिमाह यहां से यात्रा करते हैं।
मांगपत्र में ट्रेनों के स्टॉपेज सहित ये रखी प्रमुख मांगें -
1– बदरवास रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मीबाई नगर इंदौर–योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस , झांसी–बांद्रा एक्सप्रेस, अमृतसर–इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज हो।
2– बदरवास रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कराया जाए जिससे स्टेशन का पर्याप्त विकास हो सकेगा।
3– मार्च 2024 में ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस एवं उधना–बनारस एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत हुआ था अतः इन गाड़ियों का स्टॉपेज शुरू किया जाए।
4–ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और इंदौर–ऊना हिमाचल एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए जाने की आवश्यकता है।
5–बदरवास रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से टिकिट रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ हो।
6–गुना–ग्वालियर के बीच दिन में मेमू ट्रेन चलाई साथ ही ग्वालियर–बीना पैसेंजर को दमोह कटनी तक तथा कोटा– इटावा एक्सप्रेस को कानपुर तक बढ़ाया जाए।
7–इंदौर या उज्जैन से अयोध्या हेतु ट्रेन गुना शिवपुरी होकर चलाने की आवश्यकता है जिससे क्षेत्र के नागरिकों को अयोध्या जाने की सुविधा मिल सके।
8–बदरवास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टीन शेड छोटा है जिसको यात्री सुविधा की दृष्टि से बड़ा करवाया जाए।
9–स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, आरपीएफ आउट पोस्ट और फुट ओवर ब्रिज बनवाया जाए।