सागर शर्मा शिवपुरी - फरियादी पति की पत्नि सम्पत लोधी को ग्राम का पूरनलाल कुशवाह निवासी गुप्ता दाल मील के सामने करैरा द्वारा बेहला फुसलाकर जबरन अपने साथ भगा ले गया एवं फरियादी के साथ थाना करैरा पुलिस ने कार्यवाही करते समय गाली गलौच कर पति को झूठे प्रकरण में फंसान कर जेल भेजने की धमकी दे रही है फरियादी पति द्वारा पुलिस एवं पूरनलाल कुशवाह के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने तथा अपनी पत्नि को वापिस व उससे द्वारा धोके से चोरी कर ले गई सम्पति की रकम वापिस दिलवाये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राठौड से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मनोज लोधी पुत्र जगराम लोधी निवासी कृष्णागंज वार्ड नम्बर 2 हरदास गुप्ता एड० पूर्व विधायक का मकान कस्वा करैरा तहसील करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी के मकान में किराये से निवासी करता है तथा मिस्त्री का काम करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है साथ ही मनोज के दो बच्चे है जिसमें एक स्नेहा आयु 12 वर्ष एवं सोहिस आयु 08 वर्ष है।
मनोज लोधी द्वारा बताया गया कि - घटना दिनांक 06.08.2024 की है कि मै प्रार्थी ग्राम मगरौनी में ठेकेदार के यहाॅ काम करने गया हुआ था लेकिन जब शाम को अपने घर करैरा आया तो मेरी पत्नि सम्पत घर पर नही मिली जब मैने अपने बच्चो से पूछा तो मेरी पुत्री स्नेहा ने बताया कि घर पर पूरनलाल कुशवाह अंकल आये थे और मम्मी को अपने साथ ले जाने की बोल रहे थे मम्मी हमसे बोली कि मैं बाजार जा रही हॅू और पूरनलाल अंकल मम्मी को अपने साथ ले गये मेरी पत्नि का मुझ प्रार्थी ने अपने रिश्तेदारो के यहाॅ पर, गांव में भी तलाश किया लेकिन मेरी पत्नि कहीं नही मिली।
पूरनलाल कुशवाह पुत्र श्री रामसिंह कुशवाह (9893891499, 9244311074, 9174568718) निवासी गुप्ता दाल मील के सामने करैरा तहसील करैरा जिला शिवपुरी का निवासी है वह कभी कभी मेरे घर पर आता रहता था इसलिये मेरी पुत्री पूरनलाल कुशवाह को पहचानती है पूरनलाल कुशवाह का विवाह हो चुका है और उसके यहाँ भी दो बच्चे है उसकी पत्नि उसे छोडकर अपने साथ एक बच्चे को साथ लेकर चली गयी है।