शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले मड़ीखेड़ा बांध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूंचना, मौसम विभाग द्वारा जारी Heavy Rainfall की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को छोड़ा जाएगा 2000 क्यूमेक्स जल।
सोमवार को छोड़ा जाएगा मड़ीखेड़ा डैम से जल
मड़ीखेड़ा बांध के जलद्वारों से सोमवार की प्रातः 5:00 बजे से 1500 - 2000 क्यूमेक्स जल छोङा जा सकता है उक्तजल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा।
इनका कहना - सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें - कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा।
Tags
Shivpuri