कोलारस - बुधवार को श्री राधा रानी प्रकट उत्सव के अवसर पर गोपाल जी के बड़े मंदिर पर सुबह के समय दूध दही वर्षा के साथ दधि कांदा उत्सव भक्तगणों के द्वारा मनाया गया इसी क्रम में बुधवार की शाम 5:00 बजे के उपरांत गोपाल जी के बड़े मंदिर से राधा कृष्ण जी के स्वरूप के साथ चल समारोह कोलारस की पुरानी बस्ती से होते हुए धर्मशाला मार्ग से एबी रोड होते हुए देर रात्रि जगतपुर चौराहे पर आकर राधा अष्टमी चल समारोह का समापन होगा इस बीच बुधवार को कोलारस के जगतपुर से पुरानी बस्ती को जाने वाले मार्ग के रास्ते पर पानी का भराव अधिक होने तथा बारिश के चलते श्री राधा अष्टमी चल समारोह के मार्ग को समिति द्वारा परिवर्तित किया गया इस बीच चल समारोह का स्वागत एवं आरती वंदना के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी जगह जगह किया गया बारिश के बीच भक्तों का सैलाब देखने लायक था कोलारस में श्री राधा अष्टमी चल समारोह का आयोजन कई दशकों से होता हुआ चला आ रहा है इसी क्रम में 11 सितंबर बुधवार को कोलारस नगर में बारिश एवं रपटे पर पानी होने के बावजूद भी चल समारोह मार्ग परिवर्तित कर निकाला गया देर रात्रि जगतपुर चौराहे पर चल समारोह का समापन संपन्न होगा।
Tags
Kolaras