गुढ़ावाले परिवार की मुखिया गुढ़ा सरपंच श्रीमति भगवान देवी जी का दुःखद निधन, अस्थि संचय एवं उठावनी सोमवार को - Kolaras



कोलारस - कोलारस गुढ़ावाले परिवार की मुखिया श्रीमति भगवान देवी गौड़ पत्नि स्व.श्री बाबूलाल गौड़ सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ा का दिर्घायु प्राप्त कर शुक्रवार की रात्रि दुःखद निधन हो गया शनिवार की सुबह मानीपुरा स्थित बाबड़ी बगीचा पर उनका अंतिम संस्कार किया गया गुढ़ावाले परिवार के सदस्य राकेश गौड़, राजकृष्णा गौड़, श्यामसुंदर गौड़, श्रीराम गौड़, सुनील गौड़, धर्मेन्द्र गौड़, डॉ. सलिल गौड़ की पूज्य माता जी श्रीमति भगवानदेवी गौड़ के अस्थि संचय का कार्यक्रम सोमवार की सुबह 08 बजे मानीपुरा स्थित बाबड़ी बगीचा पर रखा गया है सोमवार की दोपहर 03 बजे से 04 बजे के मध्य होटल फूलराज पर उठावनी का कार्यक्रम रखा गया है गुढ़ा सरपंच गुढ़ा परिवार की मुख्यिा श्रीमति भगवान देवी जी के दुखद निधन पर राजनैतिक दलों से लेकर अभिभाषक, समाज सेवी, मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिकों से लेकर अनेक लोगो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म