कोलारस, बदरवास, रन्नौद नगर परिषदों में हुये कुटीर घोटालों को लेकर बोले कांग्रेस अध्यक्ष गरीबों का हक डकारने वालों के खिलाफ विधानसभा में सबाल तथा हाईकोर्ट की लेंगे शरण - Kolaras



कोलारस - कोलारस, बदरवास एवं रन्नौद नगर परिषद में पात्रों की जगह अपात्रों को कुटीरें बांटकर करोड़ों रूपये के घोटालें किये गये जिसके एक नहीं अनेक उदाहरण सामने है जहां पात्र अभी भी पटोरों में रहने को मजबूर है और अपात्र लोग कहीं दो मंजिल तो कहीं दूसरे मकानों के फर्जी जिओ टैक कराकर शासन को करोड़ों का चूना लगा चुके है ऐसे करीब 03 सैंकड़ा अपात्र लोग जोकि कुटीरों के नाम पर शासन की राशि का दुर्पयोग कर चुके है ऐसे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सामने आये है और उन्होंने फर्जी कुटीरों के नाम पर किये गये घोटाले की आवाज कांग्रेस के विधायक द्वारा विधानसभा में सबाल उठाने से लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का मन बना लिया है देखने वाली बात यह है कि तीनों स्थानों पर किये गये कुटीर घोटालों में किस तरह फर्जी फोटो लगाकर नगर परिषद के कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई जिसकी जानकारी भाजपा के जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों को होने के बाद भी कार्यवाही करना तो दूर की बात है जांच कराने से लेकर नोटिस तक जारी नहीं हुये किन्तु विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी भली भांति समझी और कुटीर घोटाले के मामले को लेकर अव कांग्रेस सामने आने का मन बना चुकी है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरवास के अध्यक्ष राजकुमार यादव को हितग्राहियों से लेकर आम लोगो द्वारा बताया गया कि पात्र लोग कुटीरों के लिये नगर परिषद के चक्कर काट रहे है और फर्जी कुटीर धारी कमीशन देकर एक कुटीर के नाम पर 2.5 लाख रूपये शासन की राशि हजम कर चुके है ऐसे करीब 03 सैंकड़ा अपात्र लोग मौजूद है जिनकी जांच कराने पर मामला सामने आ जायेगा इसी प्रकार का कुटीर घोटालें का मामला कोलारस की नवीन सब्जी मंडी के पास का है जहां फर्जी तरीके से कुटीरों का निर्माण किया गया था जिससे तत्कालीन एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा आदेश जारी कर हटाया गया था भाजपा नेताओं के मौन साध लेने के बाद बदरवास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी सभी को है किन्तु मौन साधना समझ से परे है हम तीनों स्थानों की सूची के साथ फर्जी कुटीरों के नाम पर शासन की राशि हजम करने वाले लोगो की सूची तैयार कर रहे है जिसे हम विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुये विधानसभा में सबाल उठाने के साथ - साथ माननीय हाई कोर्ट में कुटीर घोटाले पर जनहित याचिका भी जल्द दायर करने वाले है।  


फर्जी जीयो टैक कराकर 50 कुटीरों के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख का महा-घोटाला

कोलारस नगर परिषद की बात करें तो यहां करीब 50 के आस पास ऐसी कुटीरो का निर्माण हुआ जोकि मौके पर केवल कागजों में बनाई गई और हितग्राही के नाम से 2.50 लाख प्रति कुटीर के हिसाव से फर्जी भुगतान निकाल कर शासन को 1.25 करोड़ का चूना लगाया गया जिसमें मौके पर कुटीरों का निर्माण किया ही नहीं गया उक्त मामले में दोषी जीओ टैक कर्मचारी से लेकर नगर परिषद कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर उक्त मामले की प्रमाण सहित शिकायत कलेक्टर के समक्ष करेंगे जिससे शासन को लगे करोड़ों के कुटीर घोटाले का पर्दाफाश हो सके।


कोलारस नगर परिषद से लेकर रन्नौद नगर परिषद दोनो में कुटीरों के नाम पर करोड़ो का फर्जी घोटाला सामने आया है जिसमें जीओ टैक के कर्मचारी राहुल ऊर्फ अरूण भदौरिया के द्वारा कागजों में कुटीरो का निर्माण कर पड़ोसी अथवा दूसरे मकानों के फोटो खीचकर लगाये गये तथा एक मोटी रकम करीब 50 हजार रूपये की राशि हितग्राहियों से फर्जी कुटीर के नाम पर बसूल की गई उक्त मामले को लेकर वार्ड क्र. 01 एवं 02 के कई दर्जन लोगो ने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया की जिन लोगो ने फर्जी जीओ टैक कराकर मोटी रकम दी उन लोगो को बिना कुटीरो के ही 2.50 लाख रूपये की राशि खातों में ट्रांसफर कर दी गई और जिन पात्र लोगो ने मोटी रकम नही दी वह आज भी पार्षदों से लेकर नगर परिषद के चक्कर काट रहे है मोटी रकम देने के मामले में दो नाम सामने आये है जिसमें सुखबती बाई एवं गीता बाई से मोटी रकम जीओ टैक के नाम पर बसूली की गई जिसमें कोलारस नगर परिषद में करीब आधा सैंकड़ा फर्जी कुटीरो के नाम पर जीओ टैक किया गया जिसमें नगर परिषद के कुछ कर्मचारी भी शामिल रहे इस तरह रन्नौद नगर परिषद में भी मोटी रकम लेकर फर्जी कुटीरों के नाम पर घोटाले की जानकारी प्राप्त हुई है जल्द शिवपुरी कलेक्टर से शिकायत कर उक्त कुटीर घोटाले की जांच कराने की मांग करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म