कोलारस के गुढ़ा निवासी माखन रपटे पर बाइक से रस्सी बांद कर पार करने के दौरान गड्डे में समाने से मौत - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरी में उफान मारते रपटे को पार करते समय एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया था युवक शव सोमवार सुबह रपटे के नीचे बने गड्डे में बाइक के नीचे दबा मिला पुलिस ने उक्‍त मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौपा दिया।

जानकारी के मुताबिक, कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम गुढा का रहने वाला  माखन यादव पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 32 साल तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कडेसरा गांव के रहने वाले माखन यादव के साले हरज्ञान यादव और उसकी पत्नी शीला के साथ शनिवार को राजस्थान के मोहनपुर किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने बाइक पर सवार होकर गया था। वापसी में ससुराल कडेसरा आते समय रास्ते में पड़ने वाला ग्राम गोहरी में रात करीब 08 बजे के लगभग रपटे को पार करते वक्त वह बाइक समेत बह गया था बताया गया कि वह रस्‍सी बांद कर बाइक रपटे से पार कर रहा था परन्‍तु रपटे के तेज बहाव में बाइक सहित वह गया और रपटे के नीचे गड्डे में जडों में बीद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

वही बताया गया कि जब माखन रपटे के ऊपर बहते पानी से बाइक को पार कर रहा था उस वक्त उसका साला और सरेज रपटे के एक छोर पर खड़े होकर देख रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म