कोलारस के जगतपुर चौराहे पर दो दर्जन के करीब दुकान नीलामी की प्रक्रिया बुधवार तक, बस स्टैंड की निर्माणाधीन दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जनवरी तक - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस नगर परिषद द्वारा जगतपुर चौराहे पर निर्माणाधीन हो चुकी दुकानों की नीलामी प्रक्रिया का बुधवार को अंतिम दिन है जो लोग जगतपुर चौराहे पर निर्माणाधीन हो चुकी 24 दुकानों के अलावा सब्जी मंडी की एक दुकान की नीलामी प्रक्रिया में ऑनलाईन शामिल होना चाहते है उनके लिये बुधवार 11 सितम्बर की शाम 05ः30 बजे तक अंतिम अवसर है उसके बाद नगर परिषद द्वारा दुकान नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगो के नाम सार्वजनिक किये जाऐंगे दुकान नीलामी की प्रक्रिया में जिसकी दर अधिक होगी सम्भवता उसी के नाम दुकान नगर परिषद द्वारा आवंटित की जायेगी दुकान नीलामी की प्रक्रिया के समय में परिवर्तन तथा कार्यवाही में बदलाव करने का अधिकार नगर परिषद कोलारस के पास सुरक्षित होगा।

कोलारस नगर के नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड कैम्पस में नगर परिषद द्वारा प्रथम तल सहित तीन मंजिला मार्केट की दुकानों का निर्माण प्रगति की ओर है उम्मीद है दुकान निर्माणों की कार्यवाही दिसम्बर तक पूर्ण हो जाये उसके बाद नगर परिषद द्वारा जगतपुर चौराहे की तरह आरक्षण के हिसाब से ऑनलाईन दुकानों की नीलामी संभवता जनवरी में की जा सकती है क्योंकि 01 अप्रैल से नये वर्ष का सत्र् प्रारम्भ हो जाता है नगर परिषद कोलारस नये सत्र् से पूर्व दुकान नीलामी की कार्यवाही पूर्ण कर मार्च माह तक नये बस स्टैंड को प्रारम्भ करा सकती है जिसके लिये कोलारस नगर परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे लगातार ठेकेदार से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कह चुके है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म