कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समूह संचालक द्वारा विगत दो माह से मध्यान भोजन वितरण नहीं किया गया जब समूह संचालक की शिकायत सोनपुरा के अरविंद धाकड़ ने कोलारस तहसीलदार को दर्ज़ कराई तो तहसीलदार ने बीआरसी को जांच करने सोनपुरा भेजा शिकायत बौखलाए समूह संचालक दीमान सिंह धाकड़ और दातारी धाकड़ द्वारा शिकायतकर्ता अरविंद्र धाकड़ को गाली गलौज करते हुए और आईंन्दा शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दे डाली इस मामले को लेकर पीड़ित शिकायतकर्ता अरविंद धाकड़ ने तेंदूआ पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है जिसकी वीडियो फोटो सामने आए हैं।
Tags
Kolaras