गाड़ी शोरूम कब्जा विवाद में भाजपा विधायक और जिला उपाध्यक्ष आमने-सामने - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर के पुराने बाईपास पर टाटा शोरूम में कब्जे को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी चर्चा में आ गए हैं यहां पर प्रीतम लोधी ने अपने कुछ साथी और पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर टाटा शोरूम पर टाटा कंपनी के अधिकारियों का कब्जा करवा दिया बताया जाता है कि टाटा कंपनी के कुछ अधिकारियों ने यहां पर कार शोरूम खोला था और इस शोरूम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के लिए भाई से किराए पर लिया था।


कंपनी अब यहां से अपना शोरूम हटाकर नई जगह ग्वालियर बाईपास पर खोलने की तैयारी में थी, लेकिन किराए के विवाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल और उनके भाई ने यहां ताला डाल दिया और कंपनी का सामान अपने कब्जे में ले लिया इसी बीच जब इस बात की खबर कंपनी के अधिकारियों को लगी तो कंपनी के अधिकारी पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को अपने साथ लेकर पहुंचे साथ में पुलिस थी और यहां लगाए गए ताले को तोड़ दिया गया और इसे कंपनी ने फिर से अपने अधिकार में ले लिया। शोरूम में रखे सामान को अपने कब्जे में लेकर खाली कर दिया इस शोरूम पर कब्जे को लेकर शनिवार की देर शाम ड्रामा बहुत देर तक चलता रहा इस ड्रामा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जहां लग गई।

भवन मालिक ने शोरूम पर लगा दिए थे ताले
फोर व्हीलर शोरूम को अनुबंध से पहले खाली करने से रोकने पर अड़े भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल शनिवार को कुछ नहीं कर पाए जब पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने एंट्री की दरअसल, भवन मालिक की हैसियत से मुदगल ने शोरूम पर ताले लगा दिए थे जिन्हें विधायक लोधी ने पुलिस के साथ आकर तुड़वा दिया और शोरूम को खाली करा दिया।


विवाद के बीच कंपनी के अधिकारियों ने बुला लिया पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को

शिवपुरी बाईपास पर टाटा मोटर्स का शोरूम भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुदगल के भवन में किरए पर चल रहा था टाटा मोटर्स के साथ जनवरी 2025 तक का अनुबंध था इस दौरान नया शोरूम बड़ौदी के पास बन जाने से ऑटोमोबाइल डीलर मुकेश अग्रवाल इस किराए का भवन खाली करना चाह रहे थे सितंबर में इसे खाली करने पर भवन मालिक मुदगल ने जनवरी तक के अनुबंध का हवाला दिया उनका कहना था एक माह पहले दिसंबर तक इसे खाली कर देना इसके साथ ही शोरूम खाली करने से रोकने ताला डाल दिया इस पर डीलर मुकेश अग्रवाल ने अपने मित्र पिछोर विधायक लोधी को मदद के लिए बुला लिया पिछोर विधायक के साथ डीलर मुकेश अग्रवाल दूसरे फोटो में टाटा शोरूम के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल।

टाटा कंपनी के अधिकारी बोले- सितंबर तक दिया किराया
टाटा कंपनी के डीलर मुकेश अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि हमारा नया शोरूम बन चुका है, इसलिए सितंबर तक का किराया देकर शोरूम खाली करने की बात कही थी लेकिन भवन मालिक अनुबंध के मुताबिक जनवरी तक रोकने पर अड़े थे जब हमारा शोरूम बन चुका है तो हम अनावश्यक किराया क्यों देंगे वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुद्गल का कहना है कि हमारे साथ टाटा मोटर्स का जनवरी तक का अनुबंध था यदि शोरूम बन गया है तो एकाध माह कम यानि दिसंबर तक खाली कर देते लेकिन आज पिछोर विधायक व पुलिस के साथ आकर दादागीरी से ताले तोड़कर शोरूम खाली कर दिया, जो पूरी तरह से गलत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म