पीएम आवास मिलने के बाद भी युवक हुआ आवासहीन, जिलाधीश से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - युवक का बिना किसी जांच के प्रशासन नायब तहसीलदार एवं एस०डी०ओ० व्दारा प्रधानमंत्री आवास तोडा गया उसकी निष्पक्ष जांच कराये जाने एवं दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने को लेकर युवक द्वारा आज जिलाधीश चौधरी  से लगाई गुहार। 

युवक द्वारा बताया गया कि - ग्राम शन्दरगढ तहसील व जिला शिवपुरी का मूल निवासी होकर एक आवासहीन हो चुका हूं ग्राम पंचायत इन्दरगढ व्दारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया एवं मेरे पास आबादी में खाली जगह न होने के कारण शासकीय भूमि जो खाली पडी थी उस पर मैने प्रधान मंत्री गावास बनाया गया ग्राम पंचायत के प्रमाणी करण की फोटो कापी सलग्न है।

उक्त आवास पूर्व में मेरी मां सोमवती सोलंकी पाल रमेश सोलंकी को स्वीकृत किया गया लेकिन मेरी मां सोमवती बाई की मृत्यु उपरांत मेरे नाम स्वीकृत किया गया।

दिनांक ११-६-२०२४ को विना युवक को जानकारी दिये एवं विना किसी पूर्व सूचना के मेरा पीएम आवास अतिक्रमण में बताकर उसको नायब तहसीलदार एवं एस०डी०ओ० व्दारा जेवीसी मशीन से तुडवाकर जमीदोज कर दिया गया जिसकी जानकारी मुझे लगी में मौके पर पहुंचा लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की गयी।

जिसके बाद मुझे जानकारी लगी है कि किसी राजनैतिक व्यक्ति व्दारा मेरी रंजिशन कोई शिकायत कर एवं मिलजुल कर मेरा आवास तुडवाया गया है जब कि अगर कोई बात थी तो उसकी पूरी जांच होना थी एवं मुझे सूचना दी जाती व मौका दिया जाता लेकिन ऐसा कुछ नही करते हुए मेरा आवास तोडा गया है में पुनः आवासहीन हो गया हूँ।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म