सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले खनियाधाना थाना क्षेत्र के पनियारा क्रेसर पर राजस्थान के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई युवक को पहले खनियाधाना के अस्पताल फिर बाद में जिला अस्पताल लाया गया था जहां आज शनिवार की सुबह साढ़े 5 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान धौलपुर का रहने वाला दारा सिंह (40) खनियाधाना थाना क्षेत्र के पनियारा क्रेसर पर खाना बनाने का काम करता था शुक्रवार रात दारा सिंह ने सभी को खाना बनाया था बाद में खाना खाने के बाद दारासिंह की तबीयत बिगड़ गई थी दारा सिंह को इलाज के लिए क्रेसर के कर्मचारियों ने खनियाधाना के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था लेकिन सुबह साढ़े पांच बजे दारा सिंह ने दम तोड़ दिया अस्पताल चौकी पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।